बीसीसीआइ के 36वें अध्यक्ष बने रोजर बिन्नी, मुंबई की बैठक में लगी आधिकारिक मुहर

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सालाना बैठक में इस बात पर आधिकारिक रूप से मुहर लग गई कि रोजर बिन्नी बीसीसीआइ के नए अध्यक्ष बन गए हैं। वह बीसीसीआइ के 36वें अध्यक्ष हैं। वह भारत के पूर्व कप्तान और प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली की जगह लेंगे। इससे पहले हुए नॉमिनेशन में ही इस बात पर फैसला हो गया था क्योंकि किसी भी पद के लिए कोई विरोध में नहीं था। इस पर बस मुहर लगनी बाकी थी। मुंबई के ताज होटल में हुए इस बैठक में बीसीसीआइ के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल और रोजर बिन्नी मौजूद थे। इस बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी बात हुई। इन मुद्दों में आइसीसी के चेयरमैन को लेकर उम्मीदवार को लेकर भी बात हुई। इसके अलावा इसमें आईपीएल नीलामी की तिथि पहले महिला आइपीएल को लेकर भी चर्चा की गई। आइसीसी के लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है।

बीसीसीआइ के अध्यक्ष के रूप में वर्ल्ड कप 1983 विनिंग टीम के सदस्य रोजर बिन्नी को चुना गया। इनके अलावा सचिव के तौर पर जय शाह ने दोबारा जिम्मेदारी संभाली। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष बने। इसके अलावा आशीष शेलार (कोषाध्यक्ष), देवजीत सैकिया (संयुक्त सचिव) बने। निवर्तमान कोषाध्यक्ष अरुण धूमल आइपीएल के नए अध्यक्ष बने। बता दे की रोजर बिन्नी अपने हालिया कार्यकाल में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे और अब राज्य निकाय में अपना पद छोड़ देंगे। मीडियम पेसर 1983 में भारत की ऐतिहासिक विश्व कप जीत के नायकों में से एक हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान 8 मैचों में 18 विकेट लिए थे, जो प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के उस संस्करण में सबसे अधिक थे।

About Post Author

You may have missed