केंद्र सरकार ने देश के किसानों को दी बड़ी सौगात, गेहूं समेत कई रबी फसलों पर एमएसपी की दर बढ़ी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोमवार को, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा ट्रांसफर किया तो आज किसानों को दिवाली का एक और तोहफा दिया है। सरकार ने रबी की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कैबिनेट ने गेहूं, मसूर, जौ और चना समेत रबी की अन्य फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है। गेहूं पर 110 रुपये, जौ पर 100 रुपये, चना पर 105 रुपये और मसूर पर 500 रुपये क्विंटल का इजाफा किया गया है। इनके अलावा, राई और सरसों पर 400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। सूरजमुखी पर प्रति क्विंटल में 209 रुपये की वृद्धि हुई है। एमएसपी कमेटी ने रबी की 6 फसलों के लिए 9 फीसदी तक की एमएसपी बढ़ाने की सिफारिश की थी। इसके बाद कृषि मंत्रालय ने भी इन फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की सिफारिश की और केंद्रीय कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी। किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है। एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि रबी की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला 2018-19 के बजट की उस घोषणा को पूरा करने हेतु लिया गया है।
तेल आयात पर निर्भरता कम करना है उद्देश
सरकार ने कहा कि उसके 11,040 करोड़ रुपये के खाद्य तेल- पाम तेल(एनएमईओ-ओपी) पर राष्ट्रीय मिशन खाद्य तेलों के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने और आयात पर निर्भरता को कम करने में मदद करेगा। गेहूं में एमएसपी बढ़ने के साथ ही दालों की एमएसपी बढ़ने से भी किसानों को काफी राहत मिलेगी। वहीं माना जा रहा है कि दालों पर एमएसपी दिए जाने से दालों की कीमतों में भी बढ़ोतरी संभव है।

About Post Author

You may have missed