मुंगेर-कुर्की के दौरान दो अभियुक्तों ने किया आत्मसमर्पण, तीसरा गिरफ्तार,तीन अन्य की तलाश में छापामारी
मुंगेर। जिला के कोतवाली थाना अंतर्गत बासुदेवपुर ओपी में हुए अपहरण और हत्या कर शव को गंगा में फेंकने के मामले के मुख्य नामजद अभियुक्त बाल्मीकि यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।वहीं, कुर्की के दौरान दो नामजद अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण भी कर दिया।तीन अन्य नामजद अभियुक्तों की तलाश में पुलिस अभी भी छापामारी कर रही है। कोतवाली थाना बासुदेवपुर ओपी कांड संख्या 218/ 20 के मुख्य नामजद अभियुक्त वाल्मीकि यादव की गिरफ्तारी असरगंज थाना क्षेत्र में की गई। बीते 3 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सोनू मंडल को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज दर्ज कराई थी जिसमें वाल्मीकि यादव सुनील यादव अरुण यादव सहित छह लोगों को नामजद किया गया था। वाल्मीकि यादव के साथ उसके तीन बेटों को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया था।मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर पुलिस ने न्यायालय से कुर्की वारंट लेकर अभियुक्तों के घर की संपत्ति कुर्क की थी।कुर्की के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस कुर्की के लिए पहुंची थी। पुलिस ने कुर्की के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी कराई थी।अनुमंडल दंडाधिकारी के निर्देश पर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया था। इसके अलावा वीडियोग्राफी भी कराई गई। पुलिस ने वाल्मीकि यादव सुनील यादव और अरुण यादव के घर कुर्की शुरू कर दी। इसी दौरान अरुण यादव ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।इसके अलावा सुनील यादव ने सहरसा जिला में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। मुख्य नामजद अभियुक्त बाल्मीकि यादव को असरगंज थाना ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।बांका से मुंगेर आने की सूचना मिलने के बाद असरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया था।इसी दौरान एक ऑटो रिक्शा से एक संदिग्ध व्यक्ति को भागने के दौरान असरगंज थानाध्यक्ष स्वयंप्रभा के नेतृत्व में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान उसने खुद को वाल्मीकि यादव बताया।असरगंज थानाध्यक्ष ने मुंगेर पुलिस अधीक्षक को वाल्मीकि यादव की गिरफ्तारी की सूचना दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर असरगंज थाना ने गिरफ्तार अभियुक्त वाल्मीकि यादव को वासुदेवपुर ओपी के हवाले कर दिया. घटना के तीन नामजद अभियुक्त अभियुक्त वाल्मीकि यादव के बेटे हैं. कुर्की के दौरान मुफस्सिल, कोतवाली, कासिम बाजार, ईस्ट कॉलोनी, नया रामनगर थानाध्यक्ष मौजूद थे. पूछताछ के दौरान बाल्मीकि यादव ने सोनू मंडल की हत्या कर शव को गंगा नदी की तेज धारा में फेंकने की बात स्वीकार की है. वाल्मीकि यादव ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि आपसी प्रतिद्वंद्विता में सोनू मंडल की हत्या उसने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर कर दी थी. वाल्मीकि यादव ने स्वीकार किया है कि बगचपरा गांव में एक स्कूल के पास सोनू मण्डल को पीठ में सटाकर गोली मारी गई थी और उसके बाद घायल अवस्था में ले जाकर नाव पर जबरन बिठा लिया गया था. इसके बाद गंगा नदी की मुख्यधारा में ले जाकर हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया गया था. पुलिस ने गंगा नदी में भी शव की तलाश में अभियान चलाया था लेकिन शव बरामद नहीं किया जा सका था. अपहरण के बाद हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंके जाने की घटना में वाल्मीकि यादव का पूरा परिवार शामिल था.

