बोकारो: पेटरवार अंचल के अंचला अधिकारी ने किया चार दिवसीय मेले का उद्घाटन

बोकारो: कसमार अंचल के मधुकरपुर गांव में दुर्गा पूजा के अवसर पर चार दिवसीय दशहरा मेला का उद्घाटन किया. इस मौके पर अंचला अधिकारी  प्रणव अम्बष्ठ ने कहा कि मेला केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं है. यह आपसी रिश्तों को मजबूत करता है. यह हमें महीनों-सालों से बिछड़े लोगों से भी मिलाता है. लोग विचारों का आदान-प्रदान और अपना दुख-सुख बांटने का काम भी करते हैं.

साथ ही श्री अम्बष्ठ की धर्मपत्नी श्रीमति रिचा सिन्हा ने यह त्यौहार को अधर्म के प्रति धर्म को बिजय बतलाई इस लिए इस त्यौहार को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है
श्री अम्बष्ठ ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने और शराब एवं जुए से दूर रहने की अपील की.
मौके पर पुजारी  रमेश पांडेय, आचार्य अनुज कुमार पांडेय एवं मधुकरपुर पूजा समिति अध्यक्ष श्री किशोरी प्रसाद और पूजा समिति व अनेको श्रद्धालु मौज थे!

About Post Author

You may have missed