PATNA : राधा कृष्ण द्वारिका मंदिर में धूम-धाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव

पटना। आज पश्चिमी बोरिंग कैनाल रोड स्थित राधा कृष्ण द्वारिका मंदिर परिसर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया गया। वही, मंदिर समिति के सचिव सह व्यवस्थापक रंजन यादव नवीन ने बताया कि कृष्ण जन्मोत्सव से लगातार 6 दिन तक छविहार मनाया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा। शहर के विभिन्न जगहों से नए बाल रूपी कृष्ण की झांकी मंदिर में शामिल हुए। जन्मोत्सव पूजा में कई गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए। जहां, मुख्य अतिथि सांसद राम कृपाल यादव, विधायक रीतलाल यादव, विधायक नितिन नवीन, सांसद रविशंकर प्रसाद उपस्थित रहे। मंदिर समिति के अध्यक्ष राजू कुमार एवं सरंक्षक अखिलेश यादव ने अतिथियों का स्वर स्वागत किया। वहीं मंदिर की सेविका प्रतिमा कुमारी यादव, प्रिया रंजन, खुशबू, दिव्या एवं ईशा भादव ने बाल रूपी कृष्ण की प्रतिमा को पंचमेवा एवं दूध से स्नान करवा कर श्रृंगार किया। वही जन्मोत्सव से पूर्व रात्री 10:00 बजे मंदिर के कोषाध्यक्ष शंभूनाथ निर्जला व्रत के साथ पूजा पर बैठे। रात्री 12:00 बजे भगवान कृष्ण के जन्म के पश्चात माखन-मिश्री मलपुआ एवं खीर का प्रसाद वितरण किया गया। वही इस आयोजन के सफलता का श्रेय मंदिर समिति के अन्य सदस्य शुड्डू नटराजन, ब्रजेश यादव, अंकित रंजन, अरविंद यादव, गोलू यादव, राहुल यदुवंशी, सुदर्शन, शांतनु, मीकू, शंभू यादव, उपासवा यादव, अर्चना सिन्हा को दिया गया।

About Post Author

You may have missed