November 20, 2025

पटना नगर निगम : वार्ड 6 के प्रत्याशी कृष्णा सिंह ने नीतीश सरकार पर खड़े किए सवाल, समर्थकों से आह्वान

पटना। बिहार में स्थानीय नगर निकाय कोटे के चुनाव को राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में स्थगित कर दिए जाने पर पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 6 के प्रत्याशी कृष्णा सिंह ने प्रदेश कि नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जब पहले से सुप्रीम कोर्ट के द्वारा स्पष्ट किया जा चुका था कि ओबीसी आरक्षण के प्रावधान सुप्रीम कोर्ट के द्वारा तय मानकों के अंतर्गत लागू किए जाने हैं तो सीएम नीतीश कुमार तथा इनकी पूरी सरकार अभी तक क्यों सो रही थी। उन्होंने कहा कि 2021 में महाराष्ट्र सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि आरक्षण लागू करने के लिए ट्रिपल टी अनिवार्य है।तो राज्य सरकार ने इसकी व्यवस्था क्यों नहीं की। उन्होंने कहा कि पहले ही चुनाव विलंब से कराया जा रहा था। इसके बावजूद इतनी बड़ी चूक हुई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के लापरवाही का खामियाजा निकाय कोटे से चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवार उठा रहे हैं। उन्होंने वार्ड छह के अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि ना थकना है,ना हिम्मत हारना है और ना ही लक्ष्य से भटकना है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव प्रक्रिया का आरंभ होने का इंतजार किया जाएगा। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील किया है कि सभी लोग पहले की तरह क्षेत्र की जनता की सेवा में जुटे रहे। उन्होंने कहा कि जब चुनाव होगा। तब पूरी मजबूती के साथ फिर मैदान में उतरेंगे।

You may have missed