कृपया बिना ‘इमरजेन्सी’ घर से ना निकले,शहर में लॉक आउट हो चुका है,पुलिस दे रही है हिदायत

पटना/फुलवारीशरीफ (अजीत )। देश विदेश मे तेजी से फैलते कोरोनो वायरस से हो रही मौतों के बावजूद चंद लापरवाह और तमाशा देखने वालो को रीपोर्टिंग के दौरान सड़कों और गलियों के नुक्कड़ पर मजमा लगाए देख हैरान रहे । लाख समझाने के बावजूद कुछ बेपरवाह लोगो ने समाज और सरकार के एहतियात बरतने के अपील को नजरअंदाज करते देखे गए। ऐसे लोगो को ठिकाने लगाने के लिए अब पुलिस प्रशासन ने कमर कस लिया है । बेवजह घरों से बाहर बालकनी सड़क किनारे या गलियों में नुक्कड़ों पर मजमा न लगाएं वरना प्रशासन आपके खिलाफ कानूनी कारवाई करने को बाध्य हो जाएगी। प्रशासन और पुलिस द्वारा शहर में लगातार गस्त करते हुए अनाउंसमेंट किया जाता रहा है कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें । कोरोना को हराने की इस बड़ी मुहिम में सरकार और समाज के साथ अपना योगदान दें अन्यथा आपकी जरा सी तमाशबीन बनने की लापरवाही आपके साथ आपके परिवार और समाज के लिए बड़ी परेशानियों को न्योता दे सकता है । ध्यान रहे आपके शहर में लॉक डाउन लागू है ऐसे में एक दूसरे को देखने के चक्कर मे कोरोना को बढ़ावा न दें । प्रशासन की अपील को नजरअंदाज न करें और बगैर किसी इमरजेंसी काम से बाहर न निकलें ।

About Post Author

You may have missed