कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में बहनें अपने भाइयों को राखी के साथ भेज रही मास्क-सैनीटाईजर

पटना/फुलवारीशरीफ।(अजित कुमार)वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में सैनिटाईज की गयी राखी से सजेगी भाई की कलाई।भईया को बहन की राखी से कहीं कोई खतरा न रहे और स्वस्थ्य रहें इसके लिए इस बार बहनें अपने भाइयों को लिफाफे में राखी के साथ मास्क व सैनीटाईजर भी लपेट कर पोस्ट कर रही हैं। अगले सप्ताह ही रक्षा बंधन का त्यौहार है इसलिए अभी से ही भाई बहन के प्यार का बंधन अटूट रहे और स्वस्थ भी रहे इसके लिए बहने तरह तरह के जतन कर दूर रहने वाले भाइयो को राखी का पैकेट तैयार करने में जुटी है।रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का त्यौहार है।इसमें बहनें अपने भाइयों के सुख समृद्धि एवं दीर्घायु की होने की कामना के लिए उनके कलाई पर राखी बांधती है |कल तक राखी के साथ रोरी-चंदन, अक्षत ही भेजे जाते थे लेकिन इस बार इसके साथ लोग मास्क भी भेज रहे हैं।
राखी के साथ मास्क देखकर उनके भाइयों को एहसास होगा कि हम सबके लिए ‘मास्क’ कितना महत्वपूर्ण है।चुकी राखी भेज कर हम लोग अपने भाइयों के दीर्घायु होने की कामना करते हैं और जब भाई राखी का लिफाफा खोलेंगे और उसमें राखी के साथ उन्हें मास्क भी मिलेगा तो उन्हें एहसास हो जाएगा कि उनकी बहनों को अपने भाइयों के स्वास्थ्य की कितनी चिंता है। बहनें अपने भाइयों को राखी भेजना शुरू कर दी है।कोरोना को लेकर राखी में के साथ मास्क भी भेजना उनकी संजीदगी को दर्शाता है कि अपने भाइयों के स्वास्थ्य के प्रति बहने कितनी संवेदनशील हैं।

About Post Author

You may have missed