December 8, 2025

कोरोना महा आपदाकाल में पटना नगर निगम के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी उतरे हड़ताल पर,स्थायी सेवा तथा दुर्घटना बीमा की मांग

पटना।सेवा स्थायी करने तथा दुर्घटना बीमा की मांग को लेकर पटना नगर निगम के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी एक बार फिर से हड़ताल पर चले गए हैं।आज से नगर निगम के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी दो दिन के सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल पर गए नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ ने दावा किया है कि 4300 दैनिक सफाई कर्मचारी, 2200 निजी एजेंसी के मजदूर, 750 डोर टू डोर अभियान में कार्यरत मजदूर और चालक हड़ताल में सहयोग करेंगे। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व पटना नगर निगम के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के हड़ताल के कारण शहर की स्थिति नारकिय हो गई थी।इधर कोरोना महा आपदाकाल के दौरान नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल बिहार सरकार के लिए नई मुसीबत बन सकती है।बताया जा रहा है कि सरकार इस दिशा में अभी तक गंभीर नहीं है।मगर शीघ्र ही हालत बिगड़ने के बाद सरकार को कर्मचारी महासंघ की मांगों पर विचार करना पड़ेगा।संघ के नेताओं ने कहा कि 4300 कर्मचारियों एवं सफाई मजदूरों की सेवा स्थायी करने, 25 लाख रुपये दुर्घटना बीमा लागू करने, ईपीएफ की राशि, ईपीएफ कार्यालय में ब्याज सहित जमा करने, हर माह की पांच तारीख तक वेतन और पेंशन का भुगतान, छठा एवं सातवां वेतन पेंशन पुनरीक्षण के बकाए अन्तर राशि का भुगतान सहित 21 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए हड़ताल पर गए हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी गर्दनीबाग में प्रदर्शन करेंगे।

You may have missed