September 18, 2025

कोरोना के खिलाफ जंग में पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने दिए एक करोड़,अपने विकास निधि से सांसद ने की खर्च करने की अनुशंसा

पटना।पाटलिपुत्र के भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने आज कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर अपने संसदीय क्षेत्र में क्षेत्रीय विकास फंड की एक करोड़ की राशि कोरोना वायरस के रोकथाम और इलाज में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न चीजों जैसे मास्क, सैनिटाइजर,हैंड ग्लव्स,हैंड वास,थर्मल स्केनर इत्यादि के क्रय हेतु खर्च करने की अनुशंसा कर दी है।ऐसा करने वाले रामकृपाल यादव संभवत बिहार के पहले सांसद हैं।सांसद रामकृपाल यादव ने अपने लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों दानापुर,विक्रम,फुलवारी,पालीगंज,मसौढ़ी तथा मनेर विधानसभा क्षेत्र के निवासियों वर्तमान स्वास्थ्य हालातों को देखते हुए यह फैसला लिया।सांसद रामकृपाल यादव का यह फैसला संभवत अन्य सांसदों के लिए भी अनुकरणीय बन सकता है।राज्य सरकार तथा पूरी स्वास्थ्य मशीनरी,जो अभी कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है,उन्हें भी सांसदों के इस तरह से फंड सुपुर्द करने से अच्छी मदद मिलने की उम्मीद है।पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव के इस अनुशंसा का आम जनों ने प्रशंसा की है।उम्मीद जताई जा रही है कि रामकृपाल यादव के द्वारा एक करोड़ रुपए की अनुशंसा कोरोना के खिलाफ जंग के लिए करने के बाद अब संभवत अन्य सांसद-विधायक भी से सीख लेकर अपने अपने निधि से फंड जारी करने का प्रयास करेंगे।विदित हो कि कल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपनी एक माह की सैलरी तथा अपने सरकारी आवास तक को कोरोना खिलाफ जंग में इस्तेमाल करने की सरकार से गुजारिश की थी।

You may have missed