October 5, 2024

बिहार में बेखौफ हैं अपराधी, ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से 5.61 लाख की लूट

अमृतवर्षाः बिहार में अपराधी बेखौफ हैं और लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा हैं। पूरा सूबा एक बार फिर अपराध की जद में जाता दिखायी दे रहा है। ताजा घटना बेगूसराय जिले की है जहां बेखौफ अपराधियों ने एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से 5.61 लाख रुपये लूट लिए, वहीं विरोध करने पर उसे गोली मार दी। घटना में गंभीर रुप से घायल संचालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के संबंध में बताया एसबीआई सेवा केन्द्र चलाने वाले भगवानपुर थाना क्षेत्र के पकठौल निवासी सुधीर चैरसिया केन्द्र को बंद कर दिनभर की जमा राशि 5.61 हजार रुपये लेकर अपने घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह बीरपुर थाना क्षेत्र के मिल्की चैक पहुंचे, दो बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें रोक उनसे पैसे छीनने लगे। संचालक द्वारा विरोध किए जाने पर उन्हें गोली मार दी और पैसे लेकर आराम से चलते बने। बताया जा रहा कि भागते वक्त दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की। घटना में गंभीर रुप से घायल सुधीर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed