September 13, 2025

आपसी विवाद में युवक को मारा चाकू

फुलवारी शरीफ। पटना के सरिस्ताबाद में आपसी विवाद में तीन चार बदमाशों ने एक 22 वर्षीय युवक को चाकू मार कर हत्या का प्रयास किया। हालांकि बदमाश अपने मंसूबे में सफल नही हो पाए ।चाकू युवक के पीठ में लगी और वह खून से लथपथ तड़पने लगा। जबतक लोगों की भीड़ जुटती हमलावर बदमाश फरार हो गए । इधर गंभीर हालत में जख्मी युवक को पीएमसीएच ले जाया गया जहां उसकी हालत आउट ऑफ डेंजर बतायी जा रही है । चाकूबाजी की खबर पर पहुंची गर्दनीबाग पुलिस ने मौका ए वारदात का मुआयना किया और जख्मी का फर्द बयान पीएमसीएच में लिया। थानेदार ने बताया कि किसी फाइनांस कम्पनी में काम करने वाले युवक अमित कुमार का सरिस्ताबाद में स्थानीय तीन चार बदमाशों से।विवाद हो गया। जिसमें बदमाशो ने अमित को चाकू मार घायल कर दिया । पुलिस घायल के बयान पर हमलावर बदमाशो को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी कर रही है।

You may have missed