BIHAR : किसान रेल सेवा से देशभर के किसान हो रहे हैं लाभान्वित, इन रूटों पर सेवा है उपलब्ध

  • दानापुर और डीडीयू जंक्शन के रास्ते मुजफ्फरपुर से देवलाली के बीच सप्ताह में तीन दिन किसान रेल सेवा उपलब्ध

हाजीपुर। किसान रेल सेवा रेल और कृषि मंत्रालय की संयुक्त पहल का सफल परिणाम है। किसान रेल कृषि उत्पादों को देश के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचाने के लिए तीव्र व सस्ता परिवहन सेवा मुहैया करा रहा है। इससे किसानों को तो लाभ हो ही रहा है, उपभोक्ता भी लाभान्वित हो रहे हैं। देश के कई राज्यों के किसान इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। बिहार के किसानों के लिए भी यह एक उत्तम अवसर है, वे भी अपना कृषि उत्पाद बाहर भेजकर किसान रेल सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
कृषक-व्यापारियों के लिए किसान रेल द्वारा कृषि उत्पाद के परिवहन पर देय भाड़ा में 50% का अनुदान दिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक कृषक व व्यापारी रेलवे द्वारा अपने उत्पाद को सही मंडी तक पहुंचाकर लाभान्वित हो सकें। वर्तमान में दानापुर और पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर से देवलाली के लिए सप्ताह में तीन दिन किसान रेल सेवा उपलब्ध है।

About Post Author

You may have missed