September 17, 2025

विश्व किडनी दिवस : पारस अस्पताल में किडनी मरीजों को किया गया प्रोत्साहित

पटना। किडनी रोगों के प्रति जागरूकता लाने के लिए पारस एचएमआरआई अस्पताल द्वारा विश्व किडनी दिवस पर किडनी मरीजों को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया। स्मृति चिन्ह पाने वालों में अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण करा चुके, यहां इलाजरत और डायलिसिस करवाने वाले मरीज शामिल थे। इस मौके पर पारस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एए हई, डॉ. तलत हलीम, ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. अपूर्व चौधरी, डॉ. अंशुमन आशु और नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक कुमार मौजूद रहे।
यह है किडनी रोग का बड़ा कारण
इस मौके पर पारस अस्पताल के किडनी रोग विभाग के कंसल्टेंट डॉ. शशि कुमार ने बताया कि इस वर्ष विश्व किडनी दिवस का थीम ‘किडनी हेल्थ फॉर आॅल’ है। कहा कि किडनी रोग नई महामारी के रूप में फैल रहा है। विश्व की आबादी का 10 प्रतिशत हिस्सा किडनी रोग से ग्रसित है। इसका मुख्य कारण अनियंत्रित डायबिटीज और रक्तचाप है। मोटापा, संक्रमण, पथरी तथा बिना डॉक्टर की सलाह के दर्द निवारक और एंटीबॉयोटिक गोलियों का इस्तेमाल भी किडनी रोग का बड़ा कारण है।
नियंत्रित मधुमेह एवं रक्तचाप जरूरी
वहीं डॉ. संतोष ने बताया कि संयमित दिनचर्या, सही खानपान, सीमित मात्रा में चीनी व नमक का सेवन तथा नियंत्रित मधुमेह एवं रक्तचाप जरूरी है। किडनी के रोग में चेहरा-पैर में सूजन, भूख की कमी, मितली-उल्टी, कमजोरी, थकावट के लक्षण होते हैं। कभी-कभी कोई तकलीफ नहीं भी रह सकती है।
धूम्रपान और शराब को कहें ‘ना’
पारस अस्पताल के नेफ्रोलॉजी एवं यूरोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि कुछ उपाय जीवन में किए जाएं तो किडनी रोग से बचा जा सकता है। घर का बना स्वच्छ और पौष्टिक खाना खाएं और नियमित जांच करवाते रहें। धूम्रपान और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।

You may have missed