January 29, 2026

बड़ी खबर-खगड़िया में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या,तिहरे हत्याकांड के अभियुक्त ने दिया घटना को अंजाम

खगड़िया।प्रदेश के खगड़िया जिले से पिता-पुत्र की हत्या के दिन दहला देने वाली खबर सामने आई है।खगड़िया में प्रशासन के विधि व्यवस्था के दावों की धज्जियां उड़ाते हुए अपराधियों ने पिता पुत्र की हत्या का खूनी खेल खेला है।पूर्व से जारी वर्चस्व की लड़ाई जिसमें पहले से तीन हत्या हो चुकी थी।उसी लड़ाई में आज फिर दो लाशें गिर गई।तिहरे हत्याकांड के अभियुक्त ने एक बार फिर खगड़िया में बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम दिया है।पिता और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी।यह घटना मानसी के पूर्वी ठाठा की है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तिहरे हत्याकांड के अभियुक्त विनोद यादव ने इस घटना को अंजाम दिया है। इससे पहले भी मुखिया, पूर्व मुखिया समेत तीन लोगों की हत्या कर दी थी। इसने एक बार फिर कहर बरपाया है।बताया जा रहा है कि विनोद के साथ ही तीन-चार और अपराधी आए और इस घटना को अंजाम दिया।गोली लगते ही घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गई।मृतक राजेन्द्र यादव और रिंकू यादव पूर्वी ठाठा पंचायत के पूर्व सरपंच भरत यादव के रिश्तेदार थे।स्थानीय लोगों के मुताबिक लड़ाई से जिला में खून की नदियां बह रही हैं। प्रशासनिक लापरवाही के कारण अपराधी बेखौफ हो चले हैं। फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में पुलिस पहुंची हुई है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

You may have missed