January 1, 2026

NDA सरकार में लोगो को मिलाती थी 18 से 20 घंटे बिजली…अब 3 से 4 घंटे, कटिहार गोलीकांड पर बोले सुशील मोदी

पटना। कटिहार गोलीकांड के बाद से ही शुरू हुआ सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है। विरोधी दल इसको लेकर लगातार सताधारी दल पर हमलावार होती नजर आ रही है। बता दे की पुलिस की गोली से दो लोगों की मौत हो गई थी। जिसको लेकर सियासत तेज हो गई है। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व डिप्टी CM व भाजपा सांसद सुशील मोदी ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है। सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार में जब NDA की सरकार थी तो लोगों को 18 से 20 घंटे बिजली मिलती थी, लेकिन अब उसमें काफी कटौती कर दी गई है, जिससे लोगो में गुस्सा है। बता दे की संसद के मानसून सत्र में शामिल होने दिल्ली गए सुशील मोदी ने कटिहार की घटना पर कहा कि पूरे बिहार में इस समय लोगों को 3 से 4 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। खासकर ग्रामीणों क्षेत्रों का हाल काफी बुरा है, जबकि बिजली की कोई कमी नहीं है। बाजार में पर्याप्त बिजली उपलब्ध है, अगर बिहार सरकार खरीदकर बिजली उपलब्ध कराना चाहे तो लोगों को दे सकती है। उन्होंने कहा कि बिहार में जब NDA की सरकार थी तो 18 से 20 घंटे तक बिजली रहती थी और अब कटौती कर 4 घंटे कर दिया गया है जिससे लोगों में आक्रोश है। बिजली नहीं मिलने से लोग आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन किया तो पुलिस ने गोली चला दी, जिसमें 2 लोग मारे गए। जो दो लोग मारे गए वे बिल्कुल ही निर्दोष हैं, इसलिए उनके परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए और घटना की न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए।

You may have missed