PATNA : कराटे चैंपियनशिप में 80 प्रतिभागियों ने लिया भाग, विजेताओं को विधायक रीतलाल यादव ने किया सम्मानित

पटना। बिहार गोजू रियो कराटे डू एसोसिएशन के द्वारा राजधानी पटना के गोला रोड में स्थित राजलक्ष्मी फार्म हाउस में रविवार कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में पटना समेत आसपास के जिलों के 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के तौर पर दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव उपस्थित थे। इस मौके पर विजेताओं को दानापुर के विधायक रीतलाल यादव के द्वारा सम्मानित किया गया। विधायक श्री यादव ने कहा कि इस प्रकार के खेलकूद से युवाओं में कौशल के विकास का अवसर मिलता है। आज के समय में शारीरिक स्वास्थ्य बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में कराटे जैसे खेल प्रतियोगिता युवाओं को स्वस्थ तन, स्वस्थ मन की ओर अग्रसारित करते हैं। एसोसिएशन की ओर से आयोजन समिति के विष्णु कुमार ने इसकी जानकारी दी। विष्णु कुमार स्वयं कराटे प्रशिक्षक हैं। कराटे प्रतियोगिता में इंस्टिट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट के लेक्चरर नीरज कुमार तथा भारतीय खाद्य निगम के पूर्व प्रबंधक शत्रुघ्न प्रसाद सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
एसोसिएशन की ओर से विष्णु कुमार ने बताया कि कराटे चैंपियनशिप का आयोजन युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। एसोसिएशन की ओर से हर्षित राज ने बताया कि बंगाल स्वीट्स, सिजलर रेस्टोरेंट तथा दानियांवा फिश ढाबा के प्रबंध निदेशक कश्मीर चंद्र सिंहा, तुलसी बैंक्विट एंड गेस्ट हाउस के प्रबंध निदेशक गौरव कुमार तथा हनी आरओ वाटर प्यूरीफायर के आनर सौरव कुमार ने इस चैंपियनशिप को स्पॉन्सर कर हमें अनुगृहित किया है। उन्होंने आशा जाहिर किया कि इस प्रकार के चैंपियनशिप के आयोजन से आम युवाओं के बीच कराटे प्रशिक्षण तथा शारीरिक स्वास्थ्य एवं आत्मरक्षा की कला को लेकर चेतना का संचार होगा।

About Post Author

You may have missed