January 26, 2026

बिहार में कांटी और बरौनी बिजलीघर होगा बंद, तेजस्वी ने किया नीतीश सरकार पर हमला

बिहार। बिहार सरकार ने राज्य के छोटे बिजलीघरों को बंद करने की घोषणा की हैं जिसके बाद प्रदेश को लंबे समय से बिजली देने वाले दो यूनिट एनटीपीसी बंद कर दिया जाएगा। कांटी और बरौनी थर्मल प्लांट बंद करने से बिहार में बिजली की समस्या और भी ज्यादा गहरा जाएगी। इस मामले पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर निशाना साधा और कहा कि डबल इंजन सरकार से बिहार को ट्रिपल नुकसान हो रहा है।

बता दे की बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को ट्वीट कर बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि “बिहार में बिजली दर देश में सबसे अधिक होने के बावजूद सरकार की नाकामियों के चलते आगामी दिनों में बिजली संकट गहराएगा। डबल इंजन सरकार कांटी और बरौनी के बिजलीघर भी बंद कर रही है।

बताया जा रहा हैं की बिहार के कांटी की दोनों इकाईयों से बिहार को 220 मेगावाट बिजली मिल रही थी, जिसको इस महीने से बंद कर दिया गया हैं साथ साथ बरौनी में भी 110 मेगावट की दो इकाई से बिजली कंपनी जल्द ही बिजली लेने के करार को जल्द समाप्त कर दिया जाएगा।उधर इस मामले पर एनटीपीसी ने कहा हैं की इन इकाइयों से प्रदूषण भी फैल रहा है. इस कारण कांटी और बरौनी की दोनों पुरानी इकाइयों को बंद किया जा रहा हैं। एनटीपीसी ने दावा किया है कि राज्य में इससे बिजली की कोई कमी नहीं पैदा होगी।

You may have missed