January 25, 2026

बिग ब्रेकिंग-कैमूर जिले में पिता-पुत्र की गला रेत कर हत्या, गांव में पुलिस तैनात,भय तथा दहशत का माहौल

पटना।लॉक डाउन के बीच प्रदेश के कैमूर जिले से दिल दहलाने वाली एक बड़ी वारदात की खबर सामने आई है।राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बीच बिहार के कैमूर जिले में अपराधियों ने खूनी खेल खेलते हुए तराव गांव में बाप बेटे की गला रेत कर हत्या कर दी है। हत्या के इस सनसनीखेज घटना से आसपास के इलाकों में भय तथा दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।इस घटना की खबर फैलते ही इलाके में लोगों के अंदर प्रशासन को लेकर आक्रोश फैल गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के दिन बंसी प्रसाद तथा उनके पुत्र रामप्रसाद अपने सब्जी के खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान अपराधियों ने दोनों बाप बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। उसके बाद दोनों की गला रेत कर हत्या कर दी।घटना रात्रि की बताई जाती है। सुबह होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों के शव को देख पुलिस को सूचना दी।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंचकर जांच में जुट गई।दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।शीघ्र ही पुलिस घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ लेगी।मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है।

You may have missed