दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के घर पर आयकर की छापेमारी

दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत के घर पर आयकर की छापेमारी की खबर है। खबर यह भी है कि मंत्री के घर छापेमारी से दिल्ली के सीएम केजरीवाल भड़क गये हैं। जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने कथित कर चोरी से जुड़े एक मामले में बुधवार की सुबह दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत से जुड़े विभिन्न 16 परिसरों पर छापे मारे। यह छापेमारी दिल्ली सहित गुरुग्राम स्थित गहलोत के अलग-अलग ठिकानों पर चल रही है।

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी ब्रिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवेलपर्स लिमेटेड और कॉपोरेट इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के दफ्तर में चल रही है।अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के कम से कम 16 परिसरों पर करीब 30 अधिकारियों की टीम छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि मंत्री और अन्य लोगों से जुड़े दो विनिर्माण फर्मों के खिलाफ कर चोरी की जांच के सिलसिले में यह कारवाई की जा रही है।

About Post Author

You may have missed