September 18, 2025

दरभंगा में बिजली कनेक्शन काटने पर जूनियर इंजीनियर को लोगों ने पीटा, 9 के खिलाफ केस दर्ज

  • लोगों ने बुरी तरह से पीटकर कई कागजात फाड़े, 50,000 से अधिक रुपए के साथ चेन भी लूटा

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिलें में बिजली कनेक्शन काटने पर उपभोक्ताओं ने जूनियर इंजीनियर की पिटाई कर दी। बताया जा रहा हैं की कई लोगों का बिजली बिल बकाया था। कई बार बोलने के बाद भी लोगों ने इसे नहीं भरा। इसके बाद जूनियर इंजीनियर ने टीम के साथ इनके कनेक्शन काट दिए। गुस्से में उपभोक्ताओं ने उन्हें पकड़ा और कुर्सी पर बिठाकर जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना 18 अक्टूबर मंगलवार की है। जिनकी पिटाई हुई वह कमतौल के जूनियर इंजीनियर सूरज कुमार हैं। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वही अब मामले में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर सूरज कुमार के आवेदन पर कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। इसमें कमतौल बाजार निवासी धर्मेंद्र प्रसाद, शिवनाथ प्रसाद, हरिओम कुमार उर्फ गोलू, धीरज कुमार, दीपक कुमार, अमित कुमार प्रसाद, अमर प्रसाद, बबलू कुमार और मुकेश कुमार को नामजद किया गया है।
जानिए क्या हैं पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, सूरज ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में बताया है कि मंगलवार की शाम कार्यपालक अभियंता कुंदन कुमार, सहायक विद्युत अभियंता जीकेस कुमार, जाले जेई शशि शेखर सिंह, सुपरवाइजर प्रकाश कुमार और मानव बल के साथ कमतौल क्षेत्र के बड़े बकायेदारों की बिजली की कनेक्शन काटी गई। डिस्कनेक्शन के बाद सभी अधिकारी रवाना हो गए। वहीं सूरज कुमार कमतौल स्थित प्रीति कुमारी के रूरल रेवेन्यू फ्रेंचाइजी कार्यालय पर विभागीय अभिलेख तैयार कर रहे थे। इसी दौरान उक्त नामजद ने मजमा तैयार कर मानव बल मनीष कुमार से बलपूर्वक अपने विद्युत कनेक्शन को जुड़वाया। इसका जब सूरज ने विरोध किया तो उक्त नामजदों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान उन्हें गाली गलौज देते हुए उनके गले से 20 ग्राम सोने की चेन और कलेक्शन से प्राप्त हुआ 53060 लूट लिए। कार्य योजना के लिए तैयार किए गए आवश्यक कागजातों को भी नष्ट कर दिया। कमतौल थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं संबंध में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि सभी नामजदों की अविलंब गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है।

You may have missed