November 14, 2025

PATNA : जयप्रकाश नारायण की 120वीं जयंती पर सीएम नीतीश ने जेपी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

  • जब तक जीवित रहेंगे जेपी को भूल नहीं सकते, उनकी इच्छा के अनुसार हो रहा है बिहार का विकास : सीएम नीतीश
  • लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर नागालैंड जाएंगे सीएम नीतीश

पटना। आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती है। इस मौके पर राजधानी पटना में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनको याद किया। इस दौरान वित्त मंत्री विजय चौधरी, मंत्री शीला मंडल और विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर भी मौजूद थे। सीएम ने कहा कि आज वे नागालैंड जा रहे हैं। कल यूपी के पूर्व सीएम और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई जाएंगे। वहीं, जेपी जयंती के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सिताब दियारा दौरे को लेकर कहा कि कोई भी कहीं जा सकता है, उसमें क्या है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नागालैंड के दौरे पर हम जा रहे हैं। जेपी नागालैंड में 3 साल तक रहे हैं। 1964 में वहां गए थे और लगातार 3 साल तक रहे। वहां लोगों ने बुलाया है तो वहां जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने सैफई कल जाएंगे।
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सीएम जाएंगे नागालैंड
सीएम नीतीश कुमार आज नागालैंड के दीमापुर जा रहे हैं। जहां वो लोकनायक की जयंती को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। नागालैंड में जेपी जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम चार बजे सीएम पटना लौटेंगे और यहां वो बापू सभागार में ‘जेपी की कहानी सीएम की जुबानी’ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस सम्मेलन का आयोजन बिहारी समाज, भोजपुरी समाज, बिहारी कल्याण समिति, मैत्री फाउंडेशन, नागालैंड और जेडीयू की नागालैंड इकाई की ओर से संयुक्त रूप से लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120 वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। जहां बिहार से सीएम नीतीश कुमार के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और जेडीयू के कई अन्य नेता भी शिरकत करेंगे। जेडीयू आज नागालैंड और पटना में एक-एक कार्यक्रम कर रही है। दोनों कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपस्थित रहेंगे। दरअसल जब नागालैंड अशांत था तब जेपी ने नागालैंड जाकर वहां सीजफायर करवाया था। बाद में तीन साल तक जेपी नागालैंड में रहे भी थे। इस दौरान जेपी ने नागालैंड के सैकड़ों गावों का दौरा किया और लोगों को शांति का पाठ पढ़ाया। आज नागालैंड के घर-घर में जेपी पूजे जाते हैं। यही वजह है कि नीतीश कुमार जेपी जयंती के बहाने नागालैंड की धरती पर पहुंचकर वहां के लोगों का और ज्यादा समर्थन हासिल करना चाहते हैं।

You may have missed