पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि में पत्रकार की गला रेतकर हत्या, चंवर में मिला शव
पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठलोहियार गद्दी टोला चंवर में शव मिला है। बताया जा रहा है कि सुदर्शन न्यूज चैनल के पत्रकार मनीष की हत्या कर दी गई है। हत्यारोपियों ने गला रेत कर जान ले ली। फिलहाल घटना का कारण नहीं पता चला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पहाड़पुर के बथूआहां के पत्रकार मनीष (30) कई दिनों से घर से लापता थे। मनीष की हत्या की खबर सामने आते ही इलाके में दहशत फैल गई है। मनीष को गला रेतकर मार गया है।
हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मनीष दो दोस्तों के साथ शनिवार को मठलोहियार में दिखा था। इसके बाद वह लापता हो गए। उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार किया गया है।
हरसिद्धि व पहाड़पुर पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। अरेराज डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि मनीष के लापता होने के बाद से पुलिस व परिजन उनकी तलाश में जुटे थे। इधर, एसपी नवीन चंद्र झा ने घटना के तुरंत बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया था। डीएसपी ने बताया कि ग्रामीण अपने धान के खेत में खाद छींट रहे थे। इसी दौरान मनीष का जूता व मोजा मिला।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से निकाला गया। उसकी गला रेतकर हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया था।
डीएसपी ने बताया कि घटना के दिन वीडियो फुटेज में उसके दो साथी अमरेंद्र कुमार व असजद आलम दिखाई दिए थे। उसके बाद दोनों साथी अपने घर चले गए व मनीष लापता हो गया। मनीष का बैग अमरेन्द्र के घर से मिला। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। परिजन एसपी को बुलाने की मांग करते हुए शव को पोस्टमार्टम में जाने से रोक रहे थे। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया।

