December 3, 2025

छपरा में अपराधियों का पत्रकार पर हमला, मामले की जांच में जुटी पुलिस 

छपरा। बिहार में एक बार फिर पत्रकार पर हमला हुआ है। इसी कड़ी में छपरा के तरैया थाना क्षेत्र के लौवा गांव निवासी पत्रकार चंदन कुमार चंचल पर जानलेवा हमला किया गया। यह घटना उस समय घटी जब वह अपने घर से खबर करने के लिए तरैया की तरफ जा रहे थे। मुकुंदपुर चवर के चोरवा बड़ के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पत्रकार पर हमला कर दिया। किसी तरह वह अपनी जान बचाते हुए डुमरी के रास्ते अपने गांव पहुंचा। अपराधियों ने लगभग 1 किलोमीटर तक पत्रकार चंदन कुमार चंचल का पीछा किया।
खबर वायरल होने के बाद बदला लेने के लिए अपराधी ने किया हमला
इस घटना के संबंध में पत्रकार ने बताया कि 2 माह पहले सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हुई थी। जिसमें वही अपराधी हाथ में पिस्टल लिए हुए आर्केस्ट्रा में डांसरों के साथ डांस कर रहा था। इस खबर को पत्रकार चंदन कुमार चंचल ने चलाया था। इसी को लेकर अपराधी ने उनके ऊपर जानलेवा हमला किया। घटना की सूचना मिलते ही तरैया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अपराधियों को पकड़ने में जुट गई। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी पत्रकार को कुछ अपराधियों ने पीछा किया था। जिसकी सूचना मडावरा डीएसपी एवं सरैया थाना पुलिस को भी दी थी लेकिन अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। प्रशासन अभी तक इस पर चुप्पी साधे हुए है।

You may have missed