September 14, 2025

पटना में नौकरी लगाने वाला ठग गिरफ्तार: कई एडमिट कार्ड मिले, एटीएम के साथ 80 हजार कैश बरामद

पटना। राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने नौकरी लगाने वाले ठग को गिरफ्तार किया है, जो नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। गिरफ्तार ठग ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं। इसकी जांच पत्रकार नगर पुलिस करने में जुटी हुई है। वहीं, पत्रकार नगर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार के मुताबिक एचडीएफसी एटीएम के पास संदिग्ध अवस्था मे खड़ा देख पकड़ने की कोशिश की गई। लेकिन पुलिस को देख दोनों युवक भागने लगे। इसी बीच भीड़ का फायदा उठाकर एक युवक भागने में सफल हो गया। लेकिन दूसरा युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पुलिस के गिरफ्त में आए युवक की निशानदेही पर हनुमान नगर पीसी कालोनी के सेक्टर 28 स्थित कमरे में छापेमारी किया। यहां से पुलिस ने 80 हजार कैश,15 एटीएम कार्ड, लाखों के आनलाइन ट्रांजैक्शन की स्क्रीनशॉट्स, 21 एडमिट कार्ड, कई अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र ,कई ब्लैंक चेक, फर्जी आधार कार्ड समेत अन्य कई सामान की बरामदगी हुई है। वहीं, गिरफ्तार ठग की पहचान पटना के खुसरूपुर स्थित बैगम्बरपुर के रहने वाले 20 वर्षीय रविश कुमार के रूप में की गई है। वह पत्रकार नगर थाना क्षेत्र स्थित पीसी कालोनी में किराए के कमरा लेकर ठगी का काम करता था। गिरफ्तार ठग पर ठगी का मामला दर्ज कर बरामद सर्टिफिकेट समेत अन्य सामान की जांच किया जा रहा है। फिलहाल गिरफ्तार ठग के द्वारा किए गए खुलासे और फरार ठग की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी है।

You may have missed