जीवन-मौत से जूझ रहे देव ईश्वर की इलाज के दौरान मौत के बाद एम्स में हंगामा, परिसर में ही कल खाया था जहर। 

फुलवारी शरीफ |शुक्रवार की देर रात एम्स में जीवन मौत से जूझ रहे ऐक्टू नेता देव इश्वर पंडित की इलाज के दौरान मौत हो गयी | मजदुर नेता की मौत के बाद परिजनों और मजदुर संगठनों के लोगों ने एम्स के ट्रामा सेंटर के बाहर हो हंगामा किया | हंगामा की खबर सुनकर पहुंची पुलिस ने एम्स प्रबंधन और मजदूर यूनियन के बीच बातचीत कर मामले सलटाने में जुट गयी | गौरतलब हो की एम्स में काम से हटाये जाने से नाराज एक्टू नेता देव इश्वर पंडित ने दो दिन पहले जहर खा लिया था जिन्हें एम्स में ही एडमिट कर इलाज कराया जा रहा था |मजदुर यूनियन के नेताओं ने मजदुर नेता की मौत के लिए एम्स प्रबंधन की तानाशाही को जीम्मेवार बताया है | मृतक के परिवार को मुआवजा के साथ ही एम्स में नौकरी की मांग की गयी है |थानेदार ने बताया की एम्स प्रबंधन मजदुर के परिवार की हर संभव मदद के लिए तैयार है |

 एम्स के ट्रामा सेंटर हेड डॉ अनिल ने बताया की मृतक मजदुर देव इश्वर की पत्नी को सफाईकर्मी और पुत्र को भी अटेंडेट की नौकरी दी जायेगी

You may have missed