पटना में शटर काटकर ज्वेलरी शॉप में लाखों की चोरी, अपराधी की तलाश में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी पटना में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने पुलिस के पेट्रोलिग टीम सवाल खडें कर दिए है। एक बार फिर दुकान का शटर काटकर लाखों के आभूषण लेकर चोर फरार हो गए है। वही यह ताजा मामला पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र का है। जहां ज्वेलरी दुकान का शटर काटकर लाखों रुपए के सोने, चांदी व हीरे की चोरी कर ली गई। हवाई अड्डा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। CCTV फुटेज खंगाला जा रहा है। दरअसल, यह पूरी घटना राजा बाजार पिलर नंबर 56 के पास की है। जहां डायमंड गोल्ड ज्वेलरी दुकान में चोरी की गई। डायमंड गोल्ड ज्वेलरी दुकान के मालिक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार को रोजाना की तरह रात में दुकान का शटर बंदकर घर चला गया था।

वही आज सुबह मार्केट के मालिक द्वारा घटना की सूचना मिली। वही इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय हवाई अड्डा पुलिस को इसकी सूचना दी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वहां लगे CCTV कैमरे को खंगाला है, जिसमे चोरों की तस्वीर कैद हो गई है। चोरों ने अपने साथ शटर काटने वाला औजार लाया था। दुकानदार के मुताबिक, फिलहाल चोरी की रकम का अनुमान नहीं लग पाया है। दुकानदार ने बताया कि दुकान के अंदर 3 शटर को काटकर तिजोरी में रखे हीरे व सोने के जेवरात की चोरी हुई है। हालिया दिनों की बात करे तो पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक साथ दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने कुछ दिन में ही इसका उद्भेदन कर लिया। चाचा भतीजा व भांजा गैंग को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वही एक बार फिर गुरुवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम छानबीन की जा रही है।

About Post Author

You may have missed