October 28, 2025

बोधगया में बड़ा सड़क हादसा : कांवरियों से भरी जीप पलटी, एक की मौत, 6 की हालत गंभीर

गया। बिहार के गया जिले के बोधगया में शनिवार को कांवरियों से भरी जीप पलट गई। हादसे में एक कांवरिये की मौत हो गई। मृतक सीवान जिले का रहने वाला था। इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। उनका मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। गुस्साए लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाने के प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक हादसा गया-बोधगया नदी तटीय मार्ग पर अमवां डाक के पास हुआ। जीप में सवार सभी लोग भोले बाबा को जल चढ़ाने के बाद बोधगया घूमने आए थे। रास्ते में उनकी जीप पलट गई। हादसे में एक कांवरिये की मौत हो गई। मृतक की पहचान जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो सीवान का रहने वाला था।

You may have missed