नीतीश कुमार की जदयू का जल्द मिटेगा नामोनिशान, अगर उपेंद्र कुशवाहा साथ आते हैं तो बीजेपी स्वागत करेगी : विजय सिन्हा

पटना। जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बयान ने बिहार की राजनीति में हंगामा खड़ा कर दिया है। उनका दावा है कि सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में जो जितना बड़ा नेता, वो उतना बीजेपी से नजदीक है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि जदयू पार्टी कमजोर हो रही है। उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में जाने की चर्चा पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि जेडीयू पार्टी विलीन होने जा रही है और जल्दी ही उसका नामो-निशान मिट जाएगा। साथ ही उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा का बीजेपी में स्वागत किया है। विजय सिन्हा ने सीधे तौर पर कह दिया है कि जिन लोगों को अपने पूर्वजों पर गर्व है और राष्ट्रवाद के साथ चलना चाहते हैं वैसे सभी लोगों का बीजेपी में स्वागत है। विजय सिन्हा ने कहा कि जेडीयू पार्टी विलीन होने जा रही है और जल्दी ही उसका नामो-निशान मिट जाएगा। कोई ताकत नहीं है कि वह अब जेडीयू को बचा ले। वहीं सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता ने जिस जंगलराज वालों को 22 सीट पर लाकर विदा कर दिया था। उससे गठबंधन कर नीतीश कुमार ने उसे जिंदा कर दिया। जिसका नतीजा है कि बिहार के अंदर अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। वहीं सीवान में जहरीली शराब से हुई पांच लोगों की मौत पर विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में हो रहे नरसंहार के लिए सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेवार हैं।
बिहार की जनता का जनादेश नीतीश-तेजस्वी के नहीं बल्कि देश के पीएम मोदी को मिला था : विजय सिन्हा
विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता का जनादेश नीतीश और तेजस्वी के नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला था। नीतीश और तेजस्वी ने चोर दरवाजे से सत्ता में घुसकर जनादेश का अपमान करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कमार को चाहिए कि वे इस्तीफा देकर नए ढंग से चुनाव कराएं और तब जनता का जनादेश पाकर दिखाएं। साथ ही उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में जाने की चर्चाओं पर कहा कि जिन लोगों को अपने पूर्वजों पर गर्व है और राष्ट्रवाद के साथ चलना चाहते हैं वैसे सभी लोगों का बीजेपी में स्वागत है। इसके पहले रविवार को दिल्ली से लौटते ही बीजेपी से नजदीकियों की अटकलों पर जवाब देते हुए जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी में जो जितना बड़ा नेता है, वो उतना ज्यादा बीजेपी के संपर्क में है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान को लेकर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने उपेंद्र कुशवाहा के बयान से पल्ला झाड़ लिया है। सीएम नीतीश ने साफ कहा कि वह क्या बोलना चाहते थे, यह बात मुझसे ज्यादा वह ही बेहतर तरीके से बता सकते हैं।

About Post Author

You may have missed