August 29, 2025

मनेर विधानसभा: जदयू कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व से की सीट पर दावेदारी, सीट मिलने पर तय होगी जीत

बिहटा, (मोनु कुमार मिश्रा)। 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर मनेर सीट (संख्या 187) पर जदयू कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी को मजबूती से रखा है। पार्टी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व से अपील की है कि इस बार मनेर सीट को जदयू के खाते में सुरक्षित रखा जाए। उनका कहना है कि क्षेत्रीय सामाजिक समीकरण और पिछले चुनावी नतीजे यह संकेत दे रहे हैं कि जदयू प्रत्याशी के मैदान में उतरने पर जीत लगभग तय है।पिछले तीन दशक के चुनावी इतिहास पर नजर डालें तो मनेर में कांग्रेस, जनता दल, समता पार्टी और राजद के बीच मुकाबले होते रहे हैं। 2005 के बाद से लगातार राजद और जदयू/भाजपा गठबंधन में टक्कर देखने को मिली। 2010, 2015 और 2020 में राजद के भाई वीरेंद्र लगातार विजयी रहे, जबकि भाजपा उम्मीदवारों को हर बार हार का सामना करना पड़ा। 2020 में भाई वीरेंद्र को 94,223 वोट मिले, वहीं NDA प्रत्याशी निखिल आनंद को 61,306 वोटों पर संतोष करना पड़ा।स्थानीय समीकरण बताते हैं कि पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और महादलित समाज का बड़ा हिस्सा जदयू के साथ खड़ा रहा है। कार्यकर्ताओं का मानना है कि यदि पार्टी यहां अपना प्रत्याशी उतारे तो भाजपा के लिए मुकाबला मुश्किल हो जाएगा। यही कारण है कि जदयू कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व से सीट को पार्टी के खाते में रखने की मांग की है, ताकि मनेर में जदयू की साख और जनाधार और मजबूत हो सके।

You may have missed