जदयू के भीम संवाद कार्यक्रम का शेड्यूल बदला, अब 26 नवंबर को पटना में होगा आयोजन

पटना। राजधानी पटना में जेडीयू की तरफ से आयोजित होने वाली भीम संवाद की तारीख बदल गई है। जेडीयू की तरफ से भीम संवाद की तारीख में बदलाव कर दिया गया है। पटना के वेटनरी ग्राउंड में भीम संवाद का आयोजन पहले 5 नवंबर को होना था लेकिन अब यह आयोजन 26 नवंबर को किया जाएगा। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर तारीख में बदलाव किया गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। दलित मतदाताओं को रिझाने के लिए बीते 10 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीम संवाद रथ को रवाना किया था। बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आगामी 26 नवंबर को पटना के वेटनरी कॉलेज में जदयू की ओर से भीम संवाद किया जाएगा। विधानसभा सत्र और त्योहार को देखते हुए हमलोगों को समय मिल गया है तो अब और लोगों से जुड़ पाएंगे और उनको उस कार्यक्रम में बुलाने की चेष्टा करें। उन्होंने कहा कि ग्राउंड में 75 हजार की कैपेसिटी है लेकिन 1 लाख से ऊपर लोगों को बुलाने का प्रयास है। अशोक चौधरी ने कहा कि उस कार्यक्रम में आरक्षण के ऊपर, संविधान के ऊपर जो टिका टिप्पणी की जाती है उस पर बात होगी ताकि आगे चलकर कोई इस तरह की बात ना करे। वहीं उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग निकृष्ट लोग हैं, ये लोग हिन्दू मुस्लिम करते हैं। बेगूसराय की घटना पर उन्होंने कहा कि जो घटना घटी, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। इस तरह की घटना का राजनीतिक लाभ किसको मिलता है। गिरिराज को लेकर चौधरी ने कहा कि गिरिराज को पॉलिटिक्स का पी भी नहीं पता वो इस तरह का बयान देते हैं, मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हैं। जो प्रदेश आगे बढ़ रहा है, वहां हिन्दू मुस्लिम में दंगा फैला कर पीछे करना चाहते हैं। वहीं अशोक चौधरी ने एनसीईआरटी के सिलेबस में इंडिया नाम बदल कर भारत करने के सवाल पर कहा कि एनसीईआरटी को क्या राइट है कि देश का नाम क्या हो। प्रधानमंत्री अगर इंडिया को भारत करना चाहते हैं तो सदन में बिल लाना चाहिए। अगर प्रधानमंत्री में हिम्मत है तो बिल लाएं, बैक डोर से काम ना करें। बकरी के साथ जो बच्चा सो रहा है उसे राम मंदिर से क्या मतलब, रोजगार और महंगाई पर बात करने की जगह सरकार यही सब कर रही है।

About Post Author

You may have missed