December 9, 2025

मुजफ्फरपुर में CM नीतीश के भाषण के बीच आपस में भिड़े JDU कार्यकर्ता, नीतीश बोले- इनको समाज सुधार से कोई मतलब नही…..

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाज सुधार यात्रा पर निकले हुए हैं। जहां वो लोगों को बता रहे हैं कि शराब पीने से किस प्रकार की बीमारी होती है। वही सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के MIT मैदान में समाज सुधार अभियान कार्यक्रम कर रहे थे। इसी दौरान कुछ जदयू कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। उस समय नीतीश कुमार का भाषण चल रहा था। कार्यकर्ताओं के इस हरकत पर सीएम नीतीश काफी गुस्सा गए। इसके बाद मंच से ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग गड़बड़ होते ही है मीडिया वाले क्यों उधर चले गए। सीएम से साफ साफ कह दिया कि जिन लोगों को समाज सुधार से मतलब नहीं है। वो ही गड़बड़ करते है। ऐसे लोग यहां से चले जाए।

समाज सुधार यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर के MIT ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम ने सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर शराबबंदी के फायदे गिनाए और बताया कि यह कितना जरुरी था। जीविका समूह के योगदान की तारीफ करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि जीविका समूह से समाज में जाग्रति आई है। जीविका से जुड़कर महिलाओं की हालत सुधरी है और घरों की माली हालत सुधरने से खुशहाली आई है।

सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी लागू करने को लेकर कहा कि शराबबंदी कानून लागू करने से पहले डर लगता था। उन्होंने कहा कि 2011 से ही शराब के खिलाफ अभियान चला रहे थे। 2015 में जीविका समूह की दीदियों ने हिम्मत दी जिसके बाद यह कानून लागू किया गया। सीएम नीतीश ने कहा कि शराबबंदी पर लोगों का पूरा सर्मथन मिला है। अब शाम में शराबी नहीं एक पिता और पति घर आता है।

 

You may have missed