UP में विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी JDU, उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कल

यूपी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है। अब वहीं विधान सभा चुनाव 2022 में जेडीयू अब अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। इसी तैयारी को लेकर लखनऊ में जेडीयू के प्रदेश पदाधिकारियों की कल यानी सोमवार को बैठक बुलाई गई है। जिसमें पार्टी के यूपी प्रभारी और राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी भी शामिल होने वाला है। वहीं केसी त्यागी ने बीजेपी  के साथ गठबंधन नहीं होने पर कहा है कि हमारी तरफ से पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को बीजेपी से बात के लिए अधिकृत किया गया था। हालांकि उन्होंने पार्टी की ओर से अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान से बात की थी, लेकिन बीजेपी की तरफ से कोई सकारात्मक संदेश फिलहाल अभी तक नहीं आया है। उन्होंने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के क्रम अपना दल और निषाद पार्टी को अपना सहयोगी बताया है।

हालांकि, जेडीयू का नाम नहीं था। लेकिन जेडीयू नेता ने कहा कि हमारी तैयारी लंबे समय से चल रही थी। इतना ही नही बीते साल 2017 में भी जब नीतीश कुमार उत्तरप्रदेश के दौरे पर थे, तो उनकी बड़ी-बड़ी सभाएं हुई थी, लेकिन साल 2017 में हम लोग चुनाव नहीं लड़े थे, उसका राजनीतिक नुकसान अभी भी भुगतना हमलोगों को पड़ रहा है। अब उत्तर प्रदेश में हम अकेले अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेंगे। चुनाव सिलसिले को लेकर कल लखनऊ में पार्टी की एक बैठक होगी। बैटक में उम्मीदवारों का चयन होगा। अभी 51 लोगों ने इसके लिए आवेदन किया है।

 

You may have missed