December 8, 2025

जदयू विधायक पप्पू पांडे को लेकर नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने,जारी किए दो वीडियो

पटना।जदयू विधायक पप्पू पांडे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज बिहार के नीतीश सरकार पर जमकर सवाल खड़े किए हैं।एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा की नीतीश सरकार अपने चहेते विधायक को बचाने में लगी हुई है।उन्होंने कहा कि जदयू विधायक पप्पू पांडे के तीन महीने की कॉल डिटेल्स और संभव हो तो व्हाट्सएप कॉल का भी डिटेल निकाला जाए।नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि बिहार पुलिस के बड़े अधिकारी विधायक पप्पू पांडे का साथ देते हैं।उनके रहते इस विधायक पर पुलिस साक्ष्यों के साथ भी हाथ भी नहीं डाल सकती है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ वीडियो भी जारी किए।जिसमें भाजपा नेता कृष्णा शाही की पत्नी का वायरल वीडियो तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार उपाध्याय का वायरल वीडियो शामिल था।दोनों वीडियो में जारी करने वालों ने जदयू विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुलासा करते हुए कहा कि यूपी के एसटीएफ के द्वारा गिरफ्तार किया गया एक कुख्यात शूटर पप्पू श्रीवास्तव ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में विधायक पप्पू पांडे का नाम लिया था।मगर इसके बावजूद बिहार पुलिस के द्वारा उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।इस बार सिर्फ आरजेडी नेता जेपी राय की चर्चा ना करके तेजस्वी यादव ने गोपालगंज में विगत 2 सालों के दौरान हुए कई हत्याकांड को लेकर जदयू विधायक की संलिप्तता की जांच कराने की मांग की है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गोपालगंज में व्यवसाय रामाश्रय सिंह कुशवाहा हत्याकांड,अनिल तिवारी हत्याकांड,अनिल साह हत्याकांड, राजकुमार शर्मा,हत्याकांड,पूर्व मुखिया अरुण सिंह हत्याकांड समेत उपेंद्र सिंह कुशवाहा हत्याकांड में जदयू विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे की कथित संलिप्तता की जांच कराने की मांग की। जदयू विधायक के मामले को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने नकारा,पक्षपाती एवं भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए क्या किसी शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं?उन्होंने कहा कि अब तक इस प्रकरण में डीजीपी की चुप्पी भी समझ से परे है।

You may have missed