January 25, 2026

सहरसा में जाम में फंसी एंबुलेंस, जदयू नेता के छह माह के बेटे की मौत

सहरसा । जिले में जाम में फंसने रहने के कारण जदयू नेता के छह माह के बेटे ने एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत के बाद परिजन व लोगों ने काफी देर तक धरना दिया। लोगों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

लोगों का कहना था कि ओवरब्रिज नहीं होने से अक्सर जाम लगता है। इसी वजह से मासूम बच्चे की जान चली गई। लोगों की मांग है कि जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जल्द से जल्द ओवरब्रिज का निर्माण हो।

मृत बच्चे के पिता जदयू नेता अमरदीप शर्मा हैं और उसका नाम आदर्श है। जदयू नेता ने बताया कि अपने बेटे को भारतीय नगर से पूरब बाजार ले जाने में उन्हें 1 घंटे 20 मिनट लग गए।

आदर्श की स्थिति गंभीर थी, जिसको लेकर वह डॉ. सुमित कुमार के पास ले जा रहे थे। एंबुलेंस जाम में फंस गई, जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को दोषी मानते हुए उन पर 302 का मुकदमा दायर करने की मांग की। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

You may have missed