JDU नेताओं ने एक स्वर में कहा – मधुबनी नरसंहार की हो न्यायिक जांच, दोषियों को मिले सजा

पटना। मधुबनी में एक साथ छह लोगों की नृशंस हत्या के बाद पूरे बिहार में रोष है। उधर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने भी इस मामले में जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा नृशंस नरसंहार पूरे जिला प्रशासन की नाकामी बता रहा है। इस मामले की विस्तृत और न्यायिक जांच होनी चाहिए। पूर्व मंत्री ने राज्य सरकार से इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए अविलंब कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार सिंह ने जघन्य नरसंहार के दोषियों को हर हाल में सजा दिलाने की मांग की है। डॉ. सिंह ने कहा है कि सभी दोषियों की गिरफ्तारी शीघ्र हो और सबका स्पीडी ट्रायल कराकर कड़ी सजा दिलाना राज्य सरकार सुनिश्चित करे।
वहीं जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि यह नरसंहार वीभत्स और शर्मनाक है। पूरा परिवार बिखर गया है। इसलिए राज्य सरकार आश्रितों को मुआवजा, नौकरी और बच्चों के पालन-पोषण की पूरी व्यवस्था करे। साथ ही इस मामले में प्रत्यक्ष और परोक्ष सभी दोषियों को सीधे फांसी की सजा मिले। जदयू के वरिष्ठ नेता राणा रणधीर सिंह चौहान ने भी मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए कमेटी गठित करने और उसके रिपोर्ट पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

About Post Author

You may have missed