January 31, 2026

छपरा में जमीन विवाद में जदयू नेता के भाई की हत्या, सीने में भाला घोंप अपराधियों ने ली जान

छपरा। बिहार के छपरा में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक की भाला घोंप हत्या कर दी गयी। मृतक सारण जिले के पिठौरी तख्त निवासी अलखदेव सिंह का पुत्र और जदयू प्रदेश सचिव मुन्ना सिंह का भाई धनंजय सिंह का है। वही घटना के संबध में बताया जा रहा हैं की सोमवार की देर शाम मिट्टी भरने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान ही दूसरे पक्ष के लोगों ने धनंजय सिंह पर भाले से हमला कर दिया। भाला युवक के सीने में लग गया। धनंजय जख़्मी होकर जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। आसपास के लोग आनन फानन में जख़्मी युवक को रेफ़रल अस्पताल बनियापुर लेकर पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद आरोपी पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार
वही डॉक्टर द्वारा युवक की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही बनियापुर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। घटना के बाद मारपीट में शामिल दूसरे पक्ष के लोग घर छोड़ फरार हो गए है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। घटना के अन्य कारणों की चर्चा भी की जा रही है।

You may have missed