बिहार में शराबबंदी की खुली पोल, नशे में धुत JDU नेता को एंटी लिकर टास्क फोर्स ने किया गिरफ्तार

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिलें में JDU नेता को शराब के नशे में अरेस्ट किया गया है। बिहार में CM नीतीश कुमार ने शराबबंदी की है, लेकिन उनकी ही पार्टी के प्रदेश सचिव संजय चौहान को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया है। वही पकड़े जाने पर JDU नेता ने अपनी सरकार का धौंस दिखाया, लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी। वही इसके बाद उन्होंने 2 हजार रुपए जुर्माना देकर जमानत ली। बता दे की एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने प्रदेश सचिव को मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव के पास गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है की वे यूपी से शराब पीकर लौट रहे थे। पहले तो JDU नेता संजय चौहान ने ALTF की टीम को धमकाया। इस दौरान पुलिस और संजय चौहान के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। बताया जा रहा है की संजय चौहान यूपी से शराब पीकर मीरगंज लौट रहे थे। इसी दौरान एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने प्रदेश सचिव को शराब के नशे में पकड़ा। पकड़ने पर संजय सिंह ने सियासी रसूख का उपयोग करना चाहा, लेकिन उनका रसूख काम नहीं आया। टीम में शामिल सहायक दरोगा अर्जुन प्रसाद और होम गार्ड जवान अनिल कुमार और संतोष कुमार ने उनकी एक बात नहीं सुनी। मिली जानकारी के अनुसार, JDU सचिव की गिरफ्तारी गुरुवार की रात हुई। पुलिस ने संजय चौहान को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट लेकर पहुंची। कोर्ट से JDU नेता को जमानत मिल गई। ALTF टीम ने बताया कि शराब के नशे में JDU नेता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। इन तीनों को मीरगंज थाना को सौंप दिया। उसके बाद पुलिस ने संजय सिंह को कोर्ट में पेश किया। वही गिरफ्तारी पर गोपालगंज के SP स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ALTF की टीम ने कार्रवाई की है। टीम ने शराब के नशे में JDU नेता को गिरफ्तार किया था। उन्हें कानून के अनुसार कार्रवाई करते हुए कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। वहां से उन्होंने 2 हजार रुपए फाइन देकर जमानत ली है।

About Post Author

You may have missed