सीएम नीतीश कुमार के 71वें जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मना रहा जदयू, बैनर-पोस्टर से पटी राजधानी

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है। वे 71 साल के हो गए हैं। सीएम के बर्थडे पर हर तरफ से बधाइयां आ रही हैं। बिहार सहित देश के बड़े नेताओं ने सीएम नीतीश को जन्मदिन की शुभकामना दे रहे हैं। वहीं, पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के नेता अपने नेता का जन्मदिन को खास अंदाज ‘विकास दिवस’ रूप में मना रहे हैं। सीएम के जन्मदिन को लेकर राजधानी पटना में जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं। खासकर वीरचंद पटेल स्थित जेडीयू कार्यालय के पास बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। समर्थकों ने अपने नेता को जन्मदिन की बधाई दी है। इन पोस्टरों में बड़े-बड़े और पार्टी के सभी नेताओं की तस्वीर भी लगी हुई है। इससे यह भी संदेश जा रहा है कि पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक है।

सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विशेष तैयारी की है। नीतीश कुमार के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान में भारत सरकार के मंत्री आरसीपी सिंह ने अपने समर्थकों को संदेश भी दिया। आरसीपी सिंह ने सोशल मीडिया पर अपील की है कि उनके समर्थक अपने-अपने प्रांतों में उत्सव के रुप में आयोजन करें। पटना में भी जगह-जगह पर सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन पर बधाई के पोस्टर-होर्डिंग देखे जा रहे हैं।

About Post Author

You may have missed