जदयू का विपक्ष पर हमला, जाति जनगणना पर नीरज बोले- मोदी हैं तो मुमकिन है और नीतीश हैं तो निश्चित है

पटना। देश में जातीय जनगणना को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद तमाम राजनीतिक दल इसे अपनी-अपनी उपलब्धि बताने में जुटे हैं। इसी सिलसिले में जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए विपक्ष, विशेषकर राजद और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है।
नीरज कुमार का बयान और नीतीश-मोदी की तारीफ
नीरज कुमार ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी हैं तो मुमकिन है और अगर नीतीश कुमार हैं तो निश्चिंत है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि नालंदा के लाल ने जातीय सर्वेक्षण करा कर पूरे देश के लिए मिसाल पेश की है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के फैसले की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने इसे तार्किक रूप से स्वीकार कर पूरे देश में लागू करने का साहसिक निर्णय लिया, जो स्वागत योग्य है।
तेजस्वी यादव पर निशाना
नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सीधा निशाना साधते हुए उन्हें चार सौ बीसी का आरोपी बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी राजनीति में भी धोखाधड़ी कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी को जातीय जनगणना का श्रेय लेने के बजाय उस समय की याद दिलानी चाहिए जब वह मात्र चार साल की उम्र में संपत्ति खरीद रहे थे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी और उनके पिता लालू यादव को जनता भ्रष्टाचार और जेल की कहानियों के लिए याद रखेगी।
राजनीतिक दलों की क्रेडिट की होड़
जातीय जनगणना की घोषणा होते ही पटना की दीवारें पोस्टरों से पट गई हैं। हर दल इस फैसले को अपने पक्ष में भुनाने की कोशिश कर रहा है। राजद, कांग्रेस, भाजपा और जदयू सब इसे अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। राजद और कांग्रेस ने दावा किया कि उन्होंने केंद्र सरकार को इस निर्णय के लिए बाध्य किया, वहीं भाजपा इसे प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता का परिणाम बता रही है।
जनता के लिए राहत या राजनीति का मुद्दा
जातीय जनगणना का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को समझना है, ताकि नीतियों को बेहतर ढंग से लागू किया जा सके। परंतु इसके इर्द-गिर्द राजनीतिक दलों का क्रेडिट लेने की होड़ ने इस मुद्दे को सियासी रंग दे दिया है।
इतिहास किसे याद रखेगा
नीरज कुमार ने अंत में कहा कि इतिहास में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को जातीय जनगणना की पहल और निर्णय के लिए याद रखा जाएगा, जबकि तेजस्वी यादव और उनके परिवार को भ्रष्टाचार और घोटालों के लिए जाना जाएगा।
