बिहार राज्यसभा चुनाव : जदयू और बीजेपी के उम्मीदवार आज करेंगे नामांकन, सीएम नीतीश समेत कई बड़े नेता रहेगें उपस्थित

पटना। राज्यसभा चुनाव 2022 के लिए बिहार से जदयू और बीजेपी के उम्मीदवार आज नॉमिनेशन करेंगे। दोनों दलों ने रविवार को देर शाम अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी थी। जहां जदयू ने आरसीपी सिंह का टिकट काटकर झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं बीजेपी ने अपने 2 सीटों पर घोषित उम्मीदवारों में से सतीश चंद्र दुबे को रिपीट किया है तो वहीं गोपाल नारायण सिंह के स्थान पर शंभू शरण पटेल को मौका दिया है। तीनों उम्मीदवार आज विधानसभा में 1 बजे नॉमिनेशन करेंगे। वही बताया जा रहा हैं की आज इस नॉमिनेशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रासद सहित एनडीए के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। नॉमिनेशन की आखिरी तिथि 31 मई है तो 1 दिन पहले यह नॉमिनेशन हो रहा है। इससे पहले उम्मीदवारों के नाम को लेकर रविवार को दिनभर जदयू कार्यालय में हलचल रहा और बीजेपी की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा के बाद जदयू ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा की। इसके साथ ही आरसीपी सिंह को टिकट नही देने के मीडिया में लगाये गए कयासों पर मुहर लग गई।

 

About Post Author

You may have missed