September 14, 2025

बिहियां मामलाः जदयू का तेजस्वी से सवाल-‘कैंडल मार्च के लिए कब जाएंगे’

बिहार डेस्क अमृतवर्षाः आरा के बिहियां में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में बिहार की राजनीति गरमा गयी है। सत्ताधारी जदयू और विपक्षी राजद के बीच बयानबाजी तेज हो गयी है। घटना को लेकर जदयू ने सदन के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बहाने राजद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह और अजय आलोक ने आज इस मामले पर तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. गौर हो कि बिहिया की घटना में पंद्रह लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक किशोरी यादव भी है. जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि किशोरी यादव राजद का नेता है. तेजस्वी यादव इससे इन्कार नहीं कर सकते. इसके प्रमाण में जदयू नेता ने राजद के बिहार बंद की एक तस्वीर दिखायी जिसमें किशोरी यादव राजद का झंडा लिये खड़ा है. गिरफ्तार 15 लोगों में 6 राजद के नेता हैं.जदयू नेता ने सवाल करते हुए कहा, तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर गये, जंदाहा गये. लेकिन, वे बिहिया कब जायेंगे. इस घटना के खिलाफ वे कैंडल मार्च कब करेंगे. उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि वे ऐसा नहीं करेंगे. बिहिया में महिला के दुर्व्यवहार में राजद के नेता शामिल थे.

You may have missed