December 11, 2025

केरला का नेशनल जनता दल का राजद में विलय

पटना। केरला के UDF गठबंधन का घटक दल ‘नेशनल जनता दल’ का RJD में विलय हो गया है। बता दे की केरला विधानसभा में अभी इस दल का एक विधायक भी है। उक्त जानकारी देते हुए RJD के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक भोला यादव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी द्वारा स्वीकृति दिए जाने के बाद दिल्ली स्थित राजद के राष्ट्रीय कार्यालय में विलय सम्बन्धी औपचारिकता पुरी की गई। वही आगे यादव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी द्वारा एनजेडी के अध्यक्ष रहे एडवोकेट जॉन को केरल प्रदेश राजद का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। साथ हीं केरल प्रदेश RJD के अध्यक्ष रहे अनु चाको को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव सह केरल का प्रभारी मनोनीत किया गया है। वही एनजेडी के विलय हो जाने से केरल में RJD की स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी और पार्टी का आधार विस्तारित होगा।

You may have missed