जमुई में बड़ी वारदात-मुखिया पति राजेश यादव की बम मारकर हत्या

पटना।बिहार में नित्य दिन अपराधियों के द्वारा आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।राज्य के विभिन्न जिलों में संगीन अपराध बदस्तूर जारी है।आज जमुई में अपराधियों ने मुखिया पति को बम से उड़ा दिया।अपराधियों ने जमुई के अलीपुर थाना क्षेत्र में मुखिया पति राजेश यादव उर्फ गुर्जर यादव पर बम से हमला किया।जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के को देवरिया गांव में मुखिया पति राजेश यादव अपने नए भवन का निर्माण कार्य देखने के लिए गए थे।तभी रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने उन पर बम से हमला किया।बम लगने से मुखिया पति की मौके पर ही मौत हो गई।बताया जाता है की मुखिया पति पर भी कुछ आपराधिक मामले लंबित थे।घटना के बाद मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा किया।फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है।मुखिया पति की हत्या से आक्रोशित उनके समर्थक सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं।मुखिया पति के परिजनों ने बताया कि इसके पूर्व भी उन पर तीन बार कातिलाना हमला हुआ था,जिसमें वे बच गए थे।परिजनों ने प्रशासन पर उनकी सुरक्षा की नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।

You may have missed