December 8, 2025

जमुई के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध है बिहार सरकार,पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने जनसंवाद में कहा

जमुई।जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत महिसौड़ी में बुद्धिजीवी वर्ग और युवाओ द्वारा एक जनसंवाद का आयोजन किया गया था।जिसमें जदयू नेता सह चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा की जमुई जिला को विकास के मापदंड में देश में अग्रणी बनाने के लक्ष्य से हमलोगों को समवेत प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार सरकार जमुई के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि की अदूरदर्शिता, उदासीनता, नासमझी, जमुई जिला के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना का आभाव बाधक बनती है।पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि आप देखेंगे कि जब-जब स्थानीय नेतृत्व दृष्टिसम्पन्न होता है, राज्य सरकार और आगे बढ़कर जमुई जिला के लिए योजनाएं बनाती है। इसलिए हमें इस बार सचेत रूप से आत्मनिर्णय करना है।मौके पर जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मंटू साह,मुनीलाल साह,भाजपा नेता शंकर साह,निशि वर्मा,युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष पवन साह,जदयू के नगर अध्यक्ष दिलीप साह, राजविकास यादव,पप्पू पासवान,सोनू मंडल,अभिषेक कुमार,चंदन कुमार,रोहित शर्मा, विक्की रावत,अमन,बिट्टू घंटी साह,आर्य नरेंद्र साहू,गुड्डू सिन्हा आदि उपस्थित थे।

You may have missed