जमुई में भागवत कथा आयोजित,पूर्व विधायक सुमित सिंह समेत सैकड़ों लोगों ने किया कथा का रसपान

जमुई।सोनो प्रखंड के महेश्वरी गांव में स्थित प्रसिद्ध बाबा लक्ष्मी नारायण मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा का शुभ अवसर पर पूर्व विधायक सह जद यु नेता सुमित कुमार सिंह ने पूजा-अर्चना कर अपने सम्पूर्ण क्षेत्र के कल्याण के लिए प्रार्थना किया। भगवान से उन्होने सोनो-चकाई समेत समस्त जमुई जिले और अंग क्षेत्र वासियों की सेवा तथा अमन-शांति के साथ प्रगति पथ पर आगे ले जाने का धैर्य, साहस, शक्ति, विवेक और ऊर्जा प्रदान करने का आशीर्वाद माँगा।
उन्होनें कहा की लक्ष्मी नारायण मंदिर में दर्शन, पूजन से एक आत्मिक आध्यत्मिक शांति, संतुष्टि प्राप्त होती है। इनकी कृपा से हम नित्य कृतार्थ होते हैं, जो कुछ भी हम सब सकारात्मक कर पाते हैं, सब इनका ही अनुग्रह है। इतना ही निवेदन है कि वह सदा हम सब को सकारात्मक रचनात्मक सोच, दृष्टि देते हैं, जिससे उनकी सद्प्रेरणा से जीवन संघर्ष के पथ पर निरंतर आगे को अग्रसर हो रहे हैं। वहां साथियों के साथ प्रसाद भी ग्रहण किया। इस मौके बड़ी तादाद में शुभचिंतक सुधि जन मौजूद थे।चकाई प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडीह पंचायत के कोराने गांव निवासी विनोद पांडेय के आवास पर आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा सह कार्तिक उद्यापन में शिरकत कर सत्संग का अमृतपान किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक सुमित सिंह ने कहा की श्रीमद् भागवत कथा व्यक्ति को चिंतामुक्त रखती है। जीवन में सुख-दु:ख और लाभ-हानि से ऊपर उठकर जो व्यक्ति दूसरों के लिए जीता है उसके जीने का मार्ग ही सही है। भगवान की कथा में अमृत है और उसे भाव से सुनना चाहिए। जिस तरह कृष्ण भगवान ने संसार को सम्मोहित करने और सभी के हृदय में प्रेम जगाने के लिए बांसुरी का निर्माण किया था, उसी तरह हमें भी अपने हृदय को पवित्र रखते हुए संपूर्ण जगत में प्रेम का परिचय देना है। यह सारा संसार जिसका है,जिसके कारण यह जो स्वयं अनादि,अव्यय,अनन्त है वह जगत का कारण है। जब हम संसार में दूसरा कुछ भी नहीं चाहते तब हरि भक्ति मिलती है।
संस्कारों का जीवन में बहुत महत्व होता है। संस्कारों को अपने जीवन में ढालने से इस भवसागर से पार उतरा जा सकता है। श्रीमद् भागवत सभी पुराणों की शिरोमणि व वेदों का सार है। भागवत धर्म में मानव धर्म ही सर्वोपरि है। श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से ही चार पुरुषार्थों धर्म,अर्थ,काम,मोक्ष की प्राप्ति होती है।
प्रयागराज से आए कथा वाचक स्नेही जी महाराज भागवत कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह सुकदेव मुनि से राजा परीक्षित ने सुनी थी, वह अपने जीवन में बचे दिन भगवत चर्चा में लगाकर ईश्वर के परमधाम को प्राप्त हो गए। भगवान लोगों के सारे पापों को जला कर राख कर देते हैं।
इस मौके पर पंडित शालिग्राम पांडेय के द्वारा भागवत कथा से संबंधित बातें लोगों के बीच सुनाई, जिससे उपस्थित लोग भाव विभोर हो गए। इस शुभअवसर पर चकाई बीडीओ सुनील कुमार चांद, जिला परिषद सदस्य गोविंद चौधरी, राजीव रंजन पांडेय, अमित तिवारी, मंटू उपाध्याय, कांग्रेस दास, पल्टू उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।

You may have missed