जलजमाव को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना,प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर ने लगाया घोटाले के आरोप

पटना।बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने राजधानी में एक दिन की बारिश से हुए जलजमाव को लेकर नीतीश सरकार पर गहरा निशाना साधा है।प्रदेश प्रदेश प्रवक्ता ने कहा है कि बारिश से जल जमाव होने के उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हालात का जायजा लेने निकल चलें।अगर जलजमाव से पहले वे चल रहे कार्यों का जायजा लिए होते।तो शायद जलजमाव हुआ ही नहीं होता। राठौड़ कहा है कि राज्य सरकार में व्याप्त अफसरशाही प्रतिवर्ष राजधानी को वर्षा के जल में डुबोने के लिए प्रतिबद्ध रहती है।उन्होंने आरोप लगाया की पटना नगर निगम तथा बुडको द्वारा जल निकासी तथा ड्रेनेज कार्य के नाम पर सिर्फ करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है।अगर वास्तविक में धनराशि से कार्य संपन्न किया गया होता।तो मात्र एक दिन के बारिश से राजधानी की ऐसी दुर्दशा ना होती। उन्होंने ने कहा की राजधानी पटना की जनता समेत पूरा बिहार लगातार 15 वर्षों से सीएम की कुर्सी में बैठे नीतीश कुमार के राज्य में हर वर्ष पटना को डूबता देख रहा है।उन्होंने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री जनता को भरमाने के लिए ड्रेनेज कार्यों का मुआवजा करने गए थे।राठौड़ ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार अगर घोटालों के बदले कार्यों में ध्यान देती।तो हर वर्ष पटना शहर में सरकार प्रायोजित बाढ़ नहीं आता।

You may have missed