December 11, 2025

तेजप्रताप यादव पर जगदानंद सिंह की बड़ी प्रतिक्रिया, बोले- वह विधायक हैं और फिलहाल मेरे हाथ में एक्शन लेने का अधिकार नही

पटना। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी नेता द्वारा तेजप्रताप यादव पर मारपीट का आरोप लगाए जाने के बाद कहा कि मैं मूकदर्शक नहीं हूं। सब कुछ देख रहा हूं, लेकिन मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि इस पूरे मामले में मैंने कार्यवाही का भरोसा भी रामराज यादव को दिया था, जब उसने मुझे फोन किया तो मैंने कहा था कि घबराओ मत। जो हुआ है, वह अच्छा नहीं हुआ लेकिन पहले सारा मामला स्पष्ट हो जाना चाहिए। जगदानंद सिंह ने यह भी कहा कि किसी व्यक्ति के अच्छे बुरे आचरण की पहचान और उसके बारे में फैसला जनता करती है, तेजप्रताप विधायक हैं और फिलहाल यह उनके हाथ में नहीं कि वह तेजप्रताप के खिलाफ कोई एक्शन ले पाए।
इस्तीफा देने से पीछे हटे तेजप्रताप
राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े पुत्र व विधायक तेजप्रताप यादव ने एक दिन पूर्व पार्टी से इस्तीफा देने के ऐलान से पीछे हटते हुए मंगलवार को बिहार यात्रा शुरू करने और एक मई से जनता दरबार लगाने का फैसला लिया। पार्टी सूत्रों के अनुसार तेजप्रताप यादव अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के तहत यह बिहार यात्रा और जनता दरबार लगाएंगे।

You may have missed