प्रदेश में भीषण गर्मी ने तोडा पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड, मंगलवार को पटना रहा सबसे गर्म दिन

पटना। राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में वर्तमान समय में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। सूबे में चलती लगातार लू के कारण लोग 11:00 बजे के बाद से ही अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो जाते हैं इसी बीच प्रदेश में गर्मी ने पिछले 5 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है और मंगलवार को राजधानी पटना पिछले 5 सालों में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। मंगलवार को पटना का पारा 43 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले वर्ष 2016 में अधिकतम पारा 44.5 डिग्री रहा था। पिछले 24 घंटे के दौरान पटना के अधिकतम पारे में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी होने से तीन साल पुराना वर्ष 2019 का रिकॉर्ड भी टूट गया। इससे पहले अप्रैल 2019 को पटना का पारा 42.6 डिग्री रहा था। पिछले एक पखवारे से अधिक समय से पछुआ के प्रचंड वेग से दक्षिण बिहार के जिलों का हाल बेहाल है। पटना में मंगलवार को लगातार चौथा दिन हीट वेव रहा।
अप्रैल में 12 बार पारा 40 के पार, गया में 3 वर्ष का सबसे गर्म दिन
इस साल मंगलवार से पहले ऐसी परिस्थितियां 12 बार बनीं जब तापमान 40 पार गया हो। बारिश के आंकड़ों के लिहाज से देखें तो पटना में पांच साल बाद ऐसी स्थिति आई है कि बारिश का आंकड़ा अप्रैल में शून्य पर रहा हो। अधिकतम तापमान के नजरिए से हाल के पांच वर्षों का यह सबसे गर्म अप्रैल है। इस महीने 12 दिन पारा 40 के पार रहा तो कुल पांच दिन पारा 40 के आसपास रहा। यानी 17 दिन गर्म मौसम से लोग बेहाल रहे। मौसमी गतिविधियों के जानकार बताते हैं प्रचंड गर्मी का कहर अभी दो दिन थमने वाला नहीं है। गया में पिछले तीन साल बाद इस बार मंगलवार को अप्रैल महीने का सबसे गर्म दिन रहा। गया का अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा। वही इसी महीने की 17 तारीख को गया का अधिकतम पारा 42.9 डिग्री पर पहुंचा था। हालांकि गया में अधिकतम पारे का तीन साल पुराना रिकॉर्ड अभी बरकरार है, जब 30 अप्रैल 2019 को अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री पहुंच गया था।

About Post Author

You may have missed