जगनपुरा में कई विकास योजनाओं का उद्घघाटन व शिलान्यास,अब जलजमाव से मिलेगा निजात – पिंकी यादव

पटना/फुलवारीशरीफ।रविवार को वार्ड पार्षद पिंकी यादव वार्ड सं.- 32 पटना नगर निगम के द्वारा जगनपुरा के विभिन्न मुहल्लों में जलजमाव से निजात हेतु नगर विकास विभाग द्वारा एवं मुख्यमंत्री सात निश्चय कच्ची नली गली योजना के द्वारा नाला एवं पी.सी.सी. सड़क निर्माण का उद्घाटन किया गया ।

 

जिसमे फ्रेंड्स कॉलोनी रोड न. 1 एवं 2 से भूगर्भ नाला एवं पी.सी.सी नाला का निर्माण जिसकी प्राकलित राशि  तेईस लाख , नगर विभाग द्वारा रत्न लक्ष्मी गैस गोदाम के सटे गली में भूगर्भ नाला एवं पी.सी.सी. सड़क का निर्माण की प्राकलित राशि  अठारह लाख चौआलीस हजार एवम एक करोड़ छब्बीस लाख लागत से पूर्वी रामकृष्णा नगर मुख्य पथ में नाला एवं पी.सी.सी. सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया ।

 

 

 

मौके पर स्थानीय पार्षद पिंकी यादव ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि इन सभी योजनाओं को पूर्ण होने से यहाँ के नागरिकों को जलजमाव निजात मिल जाएगा साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने के लिए सभी को प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को मिलकर कोविड -19 महामारी से लड़ना है एवं सोशल डिस्टेसिंग का नियमानुसार मास्क एवं स्वदेशी टीका ( वैक्सीन ) के उपयोग करना है । इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता सुजीत कुमार परमेश्वर दयाल , चंद्रप्रकाश , चुन्नू , बब्लू सिंह , मंटू सिंह , पप्पु सिंह एवं सभी मुहल्लों के बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों एवम टीम अभिमन्यु के सक्रिय सदस्य लखन यादव , तुषार बनर्जी एवं सभी टीम अभिमन्यु के कार्यकर्ता भाड़ी सख्यों में उपस्थित रहे ।

About Post Author

You may have missed